21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज कल्याण है पुरोहितों का काम : शास्त्री

19 बोक 12 – संबोधित करते शिवकुमार पांड्ेय शास्त्री19 बोक 13 – उपस्थित पुरोहित संघ के सदस्य- गुरु वशिष्ठ पुरोहित संघ का मिलन समारोह- विभिन्न जिलों के 120 पुरोहित हुए शामिलप्रतिनिधि, बोकारोसमाज के हर क्षेत्र का कल्याण करना पुरोहितों का काम है. नि:स्वार्थ भाव से जन कल्याण करने वाले ही पुरोहित होते हैं. यह बात […]

19 बोक 12 – संबोधित करते शिवकुमार पांड्ेय शास्त्री19 बोक 13 – उपस्थित पुरोहित संघ के सदस्य- गुरु वशिष्ठ पुरोहित संघ का मिलन समारोह- विभिन्न जिलों के 120 पुरोहित हुए शामिलप्रतिनिधि, बोकारोसमाज के हर क्षेत्र का कल्याण करना पुरोहितों का काम है. नि:स्वार्थ भाव से जन कल्याण करने वाले ही पुरोहित होते हैं. यह बात ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री ने शुक्रवार को कही. वह सेक्टर-3 स्थित वनभोज स्थल में राज्य स्तरीय गुरु वशिष्ठ पुरोहित संघ के मिलन समारोह में बतौर संघ संस्थापक बोल रहे थे. श्री शास्त्री ने कहा : पुरोहितों का काम ज्ञान बांटना है. इस काम में किसी प्रकार की आत्मग्लानी नहीं होनी चाहिए. राज्य के विभिन्न जिला के 120 पुरोहितों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राजनीति पुरोहितों का काम नहीं : श्री शास्त्री ने कहा : आये दिन दो-चार धोतीधारी किसी राजनीतिक पार्टी से मिलकर उनके समर्थन की घोषणा करते है. यह पुरोहितों का काम नहीं है. पुरोहितों का काम अच्छे समाज की रचना करना है. समाज का चेहरा बने बिना समाज में बने रहना पुरोहितों का गुण होना चाहिए. अच्छे ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने के लिए पुरोहित को आगे आना चाहिए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसी एक पर्व के दो अलग-अलग तिथि को मिलन के जरिये एक करना था. सभी धार्मिक कृति को एक ही दिन करने के लिए सभी पुरोहितों की राय ली गयी. सभी ने एक सुर में इसका समर्थन किया. कर्मकांड, ज्योतिष, हस्तरेखा अन्य धर्म कृति का ज्ञान एक-दूसरे से बांट कर पुरोहितोंे के ज्ञान को ओर समग्र बनाने का निर्णय लिया गया. अन्य वक्ताओं ने समाज में पुरोहितों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें