18 बोक 14 – दांत चेक करते डॉक्टरों की टीम एआरएस पब्लिक स्कूल में फ्री डेंटल चेक कैंप750 छात्रों ने करायी दांतों की जांचबोकारो, प्रतिनिधिइंडियन डेंटल एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को आजाद नगर स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया. इसमें स्कूल के 750 छात्र-छात्राओं ने दांतों की जांच करायी. इंडियन डेंटल एसोसिएशन बोक ारो जिला के सचिव संजय कुमार ने कहा : जैसा दांत होगा, वैसा ही आंत होगा. इसलिए जरूरी है दांतों की सही देखभाल. थोड़ी सी देखरेख से दांतों को मजबूत बनाया रखा जा सकता है. इस कैंप में कुल 13 डॉक्टरों ने अपना सहयोग दिया.150 बच्चों के दांत निकले खराब : कैंप में 150 छात्र-छात्राओं के दांत काफी खराब निकले व 325 छात्र-छात्राओं की दांतों में हल्का कैविटी प्रॉब्लम पाया गया. जबकि 225 बच्चों की दांत में औसत कमजोरी पायी गयी. सभी छात्रों को जरूरी हिदायत व दवा दी गयी. स्कूल के निदेशक रामलखन सिंह यादव ने कहा : स्वस्थ शरीर के लिए हर अंग को सही रूप से काम करना चाहिए. दांत जैसी छोटे अंग में भी खराबी आने से तकलीफ हो जाती है. सभी छात्र-छात्राओं ने दो बार ब्रश करने का शपथ लिया.इन डॉक्टरों ने की जांच : एसएन त्रिपाठी, जॉन लुई, अमरेश, प्रवीण प्रभाकर, ललिता, प्रशांत मयूर, शिला विक्टर, मीना सिंह, अभिषेक, संजीव, देवेंद्र व प्रवीण मिश्रा ने छात्र-छात्राओं ने दांत की जांच करायी.
जैसा दांत वैसा ही आंत : संजय
18 बोक 14 – दांत चेक करते डॉक्टरों की टीम एआरएस पब्लिक स्कूल में फ्री डेंटल चेक कैंप750 छात्रों ने करायी दांतों की जांचबोकारो, प्रतिनिधिइंडियन डेंटल एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को आजाद नगर स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया. इसमें स्कूल के 750 छात्र-छात्राओं ने दांतों की जांच करायी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement