बेरमो फोटो जेपीजी 10-15 वार्ता मंे शामिल लोगसंवाददाता, बेरमोप्रदूषण से त्रस्त लोगों ने बुधवार को कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग जारंगडीह के पास रोक दी. बाद मंे प्रबंधन व प्रशासन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन वापस लिया. वार्ता में सीसीएल जारंगडीह पीओ केके पंडा, खासमहल के पीओ एसके सिंह व ट्रांसपोर्टिंग में लगी बीकेबी कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे धनंजय द्विवेदी, 16 नंबर के अशोक मंडल, विजेंद्र सिंह, पप्पू लाला, सुमित यादव, सुनील कुमार सिंह, सुभाष गुप्ता, मो साबिर, भगवान सिंह ने बताया कि जारंगडीह मुख्य सड़क पर कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग के कारण प्रदूषण फैलने से लोगों का जीवन नरक हो गया है. राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बाजार व दुकानों में छाई व कोल डस्ट भर जाता है. मास्क लगा कर दुकानदारों अपनी दुकानों में बैठ रहे हैं. जारंगडीह साइडिंग से उड़नेवाले डस्ट से 16 नंबर कॉलोनी के लोग प्रभावित हैं. वार्ता में इस बात पर सीसीएल ने सहमति जतायी कि मुख्य सड़क पर दिन में दो बार बीकेबी कंपनी व एक बार बीएलए कंपनी नियमित जल छिड़काव करेगी. जारंगडीह प्रबंधन भी जल छिड़काव में मदद करेगा. जारंगडीह रेलवे साइडिंग से धूल नहीं उड़े उसके लिए ठोस उपाय किया जायेगा. इस बाबत कथारा जीएम के साथ दस दिनों के अंदर वार्ता होगी.
प्रदूषण से त्रस्त लोगों ने रोकी ट्रांसपोर्टिंग
बेरमो फोटो जेपीजी 10-15 वार्ता मंे शामिल लोगसंवाददाता, बेरमोप्रदूषण से त्रस्त लोगों ने बुधवार को कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग जारंगडीह के पास रोक दी. बाद मंे प्रबंधन व प्रशासन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन वापस लिया. वार्ता में सीसीएल जारंगडीह पीओ केके पंडा, खासमहल के पीओ एसके सिंह व ट्रांसपोर्टिंग में लगी बीकेबी कंपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement