गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र के आठ पंचायतों के 33 बूथों में 60 से 66 फीसदी वोट पड़े. लोधरबेडा के बूथ संख्या 50 की इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण 7:30 बजे मतदान शुरू हुआ.
जरीडीह मवि में सात बजे मतदान शुरू हुआ. 7:25 बजे मशीन में खराबी आने के कारण 50 मिनट तक मतदान बाधित रहा. संडेबाजार उत्क्रमित उवि बूथ संख्या 43 में 3 बजे के बाद लाइन में लगे लोगों ने मतदान किया. गांधीनगर थाना प्रभारी एमके तिवारी गश्त लगाते रहे. भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल, भाकपा प्रत्याशी चंद्रशेखर झा ने कई बूथों का जायजा लिया.