बेरमो. बिहार के औरगांबाद के भाजपा विधायक रामाधार सिंह ने सोमवार को दूरभाष पर प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि बेरमो के कांग्रेस व राकोमसं के नेता प्रमोद कुमार सिंह अपना मानसिक संतुलन को बैठे है. सिंह ने कहा कि प्रमोद ने उन्हें उनके ही घर (औरंगाबाद में अगले साल होने वाले विस चुनाव) में हराने की चुनौती दी है.
कहा : मैंने उनकी चुनौती को सहर्ष स्वीकार किया है. रामाधार ने कहा कि अभी बिहार में चुनाव में नौ माह शेष हैं, लेकिन इससे पहले मैं प्रमोद सिंह द्वारा कोयला कारोबार से अर्जित की गयी काली कमाई की जांच कराने की अपील सरकार से करूंगा.