बॉलीवुड में चुलबुल पांडे का अर्थ सलमान खान से लगाया जाता है पर अब नये चुलबुल पांडे की इंट्री बॉलीवुड में होने जा रही है. चुलबुल पांडे का किरदार इस बार ऋषि कपूर निभाने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अभिनव कश्यप की फिल्म ‘बेशरम’ में अभिनव ने ऋषि कपूर के किरदार का नाम चुलबुल पांडे ही दिया है.
ऋषि कपूर फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं. इस फिल्म में नीतू कपूर उनकी बुलबुल बनी हैं. अभिनव ने ही फिल्म दबंग का निर्देशन किया था और उन्होंने ही सलमान को चुलबुल पांडे नाम दिया था. माना जा रहा है कि अभिनव ऐसा करके सलमान खान को चिढ़ाना चाहते हैं. अब देखना यह है कि बॉलीवुड का यह नया चुलबुल पांडे पुराने चुलबुल पांडे को किस तरह टक्कर देता है.