चास: चास में अनगिनत समस्याएं है. समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जलापूर्ति योजना को प्रशासनिक स्तर पर 15 जुलाई तक चालू करने की योजना है. अगर निर्धारित समय में जलापूर्ति नहीं शुरू की गयी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
ऐसे भी राइटर्स कंपनी की ओर से वर्ष 2003 में चास, चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के 52 गांवों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकरण करना था. लेकिन आज भी काम अधूरा पड़ा हुआ है. अधिकांश गांवों में अभी तक बिजली आपूर्ति नहीं की गयी. इस समस्या को लेकर आंदोलन किया जायेगा. यह बातें जन संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कही.
वह रविवार को चास स्थित पंचायत भवन में मोरचा की बैठक में बोल रहे थे. सर्वसम्मति से उत्तराखंड में मारे गये लोगों की परिवारों की सहायता के लिए दो जुलाई से भिक्षाटन करने व छह जुलाई को बीएसएल द्वारा विद्यालय बंद करने के खिलाफ बोकारो डीसी कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. भिक्षाटन के लिए कमेटी गठित की गयी. इसमें शिव शंकर राय, गोपाल साह, अजीत सिन्हा, सुहागो देवी, डीके त्रिवेदी, सुदर्शन बाउरी, वंशीधर माहथा, नरेश महतो, माधुरी देवी आदि को कमेटी में रखा गया है. मौके पर करम चांद गोप, किशन लाल सिंह, भीम प्रसाद कोड़ा, अशोक राय, कुसुम देवी, सरयू गोस्वामी, सुदर्शन बाउरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.