बोकारो: झारखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ बोकारो शाखा की बैठक महिला छात्रवास कैंप टू में रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रेम शंकर राम ने की.
सर्वसम्मति से एक मांग पत्र बोकारो डीसी को सौंपने का निर्णय लिया गया. महासंघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला ने कहा : सचिवालय के आइएएस पदाधिकारी छठे वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ एक जनवरी 2006 से प्राप्त कर लिए, परंतु जब चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की बात आयी तो एक अप्रैल 2010 से वित्तीय लाभ दिया गया.
मौके पर लखीश्वर मरांडी, बीडी मिश्र, रंग बहादुर सिंह, अजरुन प्रसाद जायसवाल, वीरेंद्र राय, सुदीप मंडल, संजीव आड्री, देव दास कुमार, कामता प्रसाद, सुनील कुमार हांसदा, सरयू ओझा, सुदाम कुमार दास, शहरू राम, बादल गोराई आदि उपस्थित थे.