29 बोक 21 – डुमरकुदर जाने के पहले बना लकड़ी का पुल29बोक 22 – भूशण महतो 29 बोक 23 – दुखन महतो 29 बोक 24 – हितेष महतो 29 बोक 25 – लोबिन महतो डुमरकुदर. जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से नहीं हुआ विकासकसमार. सरकार हर वर्ष गांवों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने व विकास करने के लिए करोड़ों खर्च कर रही है. लेकिन विभाग की लापरवाही कहें या फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता, गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कसमार प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गांव डुमरकुर, पकरीबांध, बादटांड़, कोहवाबेड़ा, डामरूगोड़ा के लोग पुल के अभाव में यहां के लोग आज भी मुख्य सड़क से कटे हुए हैं. गांव के दो छोर पर दो नाले गुजरे हुए हैं, वहीं गांव के चारों ओर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. दो वर्ष पूर्व यहां के ग्रामीणों ने लकड़ी का एक पुल एक गांव से दूसरे गांव जाने के बनाया था. पिछले दिनों आये हुदहुद तूफान में पुलिया को बहा दिया. अब यहां के लोग यहां लाचार हो गये हैं. उन्हें मुख्य बाजार खैराचातर, कसमार पेटरवार आने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण जगदीश चंद्रा, बिंदेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, देवेंद्र महतो, कालीचरण महतो आदि का कहना है कि यदि यहां के जनप्रतिनिधि सक्रिय होते, तो आज यहां की हालत ऐसी नहीं होती है. लगता है हम दूसरी दुनिया में बसते हैं. लोबीन महतो, भूषण महतो, दुखन महतो, हितेश महतो व छात्र कुलदीप कुमार ने कहा : इस बार के विधानसभा चुनाव में जो प्रत्याशी हमारी समस्या के समाधान का बात करेगा, उसी को वोट देंगे.
BREAKING NEWS
लकड़ी के पुल ने भी छोड़ा साथ
29 बोक 21 – डुमरकुदर जाने के पहले बना लकड़ी का पुल29बोक 22 – भूशण महतो 29 बोक 23 – दुखन महतो 29 बोक 24 – हितेष महतो 29 बोक 25 – लोबिन महतो डुमरकुदर. जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से नहीं हुआ विकासकसमार. सरकार हर वर्ष गांवों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने व विकास करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement