मंबईःआदित्य पंचोली पर भार्गव पटेल ने वरसोवा थाना में केस दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने पंचोली पर हाथापाई का आरोप लगाया है. भार्गव ने बताया कि कार पार्किंग को लेकर यह झगड़ा शुरू हुआ और उन्होंने मुझ पर हाथ भी उठाया. हालांकि पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार नहीं किया उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया
गौरतलब है कि आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली जिया की आत्महत्या के मामले में जेल में बंद है. एक कारण यह भी हो सकता है कि आदित्य पंचोली मानसिक रूप से ज्यादा परेशान है.