– 27 बोक 53 – विजेता नेपोली क्लब की टीम- रास बिहारी ट्राफी बोकारो. बीडीसीए की मेजबानी में गुरुवार से शुरू हुए एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह ट्रॉफी के खेले गये पहले मैच में राजेन्द्र शर्मा के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने डीपीएस बोकारो को छह विकेट से हरा कर लीग में पहली जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए डीपीएस बोकारो ने 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 195 रन बनाये. टीम क ी ओर से उमेश ने 53 रन, ओमपाल ने 34 रन व बालकृष्णा ने 30 रन बनाये. गेंदबाजी में नेपाली स्पोर्ट्स क्लब की ओर से राजेन्द्र शर्मा ने 34 रन देकर व विशाल ने 18 रन देकर 3-3 विकेट चटकाये. जबकि दिव्य प्रकाश को दो व राजू कुमार को एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलते हुए नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने जीत के लिए जरूरी 198 रन 31.3 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिये. टीम की ओर से अतुल ने नाबाद 56 रन, राजेन्द्र शर्मा ने 44 रन प राजू कुमार ने 34 रन बनाये. गेंदबाजी में डीपीएस बोकारो की ओर से राकेश, बालाकृष्णा, शत्रुधन व विनय कुमार ने एक-एक विकेट लिया. संचालन अंपायर अमित सिंह प वकील अहमद ने किया.
नेपोली र्स्पोटस क्लब की आसान जीत
– 27 बोक 53 – विजेता नेपोली क्लब की टीम- रास बिहारी ट्राफी बोकारो. बीडीसीए की मेजबानी में गुरुवार से शुरू हुए एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह ट्रॉफी के खेले गये पहले मैच में राजेन्द्र शर्मा के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने डीपीएस बोकारो को छह विकेट से हरा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement