उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता कमाल आर खान पर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है.
उनका कहना है कि कमाल ने फिल्म रांझना की रिव्यू में दो अनुसूचित जातियों के प्रति निंदनीय व आपराधिक टिप्पणी की है. एफआईआर दर्ज न होने पर अमिताभ ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है.
गोमतीनगर थाने में दी गई तहरीर में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि 20 जून 2013 को यू-ट्यूब पर लोड हुए 9:40 मिनट के वीडियो रिव्यू पर फिल्म के नायक धनुष के लिए अत्यंत ही अमर्यादित टिप्पणियाँ की गई हैं.
इनमें दो अनुसूचित जातियों का घोर अपमान किया गया है. मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के महदा एसवीपी नगर निवासी कमाल आर खान की जातिसूचक टिप्पणी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1)() के अंतर्गत अपराध है. थाने में एफआईआर दर्ज न होने पर अमिताभ ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है.