बोकारो: जिला परिषद कार्यालय के सामने जिला सहकारिता विभाग का अपना कार्यालय होगा. 26 जून से कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सचिव सहकारिता विभाग (रांची) ने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग को निर्माण कार्य सौंपा है.
इसके लिए विभाग द्वारा 45 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री राम सिंह का कहना है कि मार्च 2014 तक जिला सहकारिता विभाग कार्यालय को पूरी तरह से तैयारी कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि बोकारो जिला सहकारिता विभाग का कार्यालय काफी तंग है.
इससे विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत होती थी. कार्यालय के जरूरी कागजात व फाइल को भी जगह की कमी होने से रखने में दिक्कत होती है. कार्यालय में कंप्यूटर व फोटो कॉपी मशीन के संचालन में भी दिक्कतें आती है. यह समस्या कुछ महीनों में समाप्त हो जायेगी.