21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है अंचल कार्यालय

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को नये प्रखंड भवन में प्रमुख अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में बीआरजीएफ की योजनाओं पर काम जल्द शुरू करने पर जोर दिया गया. मौके पर विधायक जगरनाथ महतो ने लंबित पंचायत सचिवालयों के निर्माण के […]

चंद्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को नये प्रखंड भवन में प्रमुख अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में बीआरजीएफ की योजनाओं पर काम जल्द शुरू करने पर जोर दिया गया.

मौके पर विधायक जगरनाथ महतो ने लंबित पंचायत सचिवालयों के निर्माण के बाबत जानकारी बीडीओ पवन कुमार महतो से जानकारी मांगी, जिस पर बीडीओ ने समय मांगा. विधायक ने कहा कि अंचल कार्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है. अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें नहीं तो उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा़ बैठक में पंसस को लैपटॉप देने का निर्माण लिया गया.

जनवितरण, आंगनबाड़ी, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अंचल के कार्यो की समीक्षा की गयी़ इस दौरान सदस्यों ने कई मामले उठाये. मौके पर उपप्रमुख अनिता देवी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर महथा, विधायक प्रतिनिधि गोकुल महतो, मुखिया अनग्रह नारायण सिंह, योगेंद्र प्रसाद, अश्विनी कुमार सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें