चास : चास-चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में हर हाल में डीवीसी विद्युत सरवर लाइन का काम होगा. आने वाले सभी विवाद को चास व चंदनकियारी के सीओ से मिल कर दूर करना होगा.
ऐसे दोनों अंचल के राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व डीवीसी के अधिकारियों के साझा प्रयास से विवाद दूर किया जायेगा. चास अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें चास व चंदनकियारी के अंचलाधिकारी को 26 जून तक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.
बताते चलें कि चास व चंदनकियारी प्रखंड के कुछ राजस्व गांव के पास से डीवीसी विद्युत टावर लाइन पार किया जा रहा है. इसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं. मौके पर डीवीसी के अधिकारियों के अलावा दोनों अंचल के निरीक्षक सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.