बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने पर भारतीय किक्रेट टीम को बधाई दी है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, ‘भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली. इंग्लैंड को फाइनल में हरा दिया. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं पूरी भारतीय किक्रेट टीम को.’
अमिताभ ने आगे लिखा आलोचना के बाद भी काम कर आगे बढ़ते रहना ही आलोचकों के लिए सही जवाब है और यह ऐसे लोगों को चुप कराने का कारगर तरीका है. उल्लेखनीय है कल हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.