बोकारो: किसानों में बटने वाली फल बीमा का बंदरबाट हो गयी. विरोध करने वाले सलाखों के पीछे चले गये, पर अभी भी असली गुहनगार कानून की जद से बाहर हैं.
लाखों रुपये के इस घोटालेबाजी में ऐसा दोबारा हो रहा है जब बहुचर्चित कसमार फसल बीमा में जांच कर रहे अधिकारी ने पूर्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ठाकुर, पैक्स के पूर्व प्रबंधक विकास चंद्र झा और बैंक प्रबंधक अनिरुद्ध प्रसाद को दोषी पाया है और उन पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की है.
पर जांच रिपोर्ट सौंपने के एक महीना से ज्यादा होने के बाद भी अब-तक प्रशासन की तरफ से पुलिस को किसी तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है. बताते चलें कि मामले का विरोध करने वाले भाजपा नेता लक्ष्मण नायक पर सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगने के बाद आज उन्होंने तेनुघाट कोर्ट में सरेंडर कर दिया. फिलहाल वह तेनुघाट जेल में हैं.