25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या करने से पहले बात करें

– एफसीसी में ‘संजीवनी’ की बैठकवरीय संवाददाता, बोकारोआत्महत्या से पहले बात करें. यह आह्वान किया है आत्महत्या की रोकथाम में जुटी संस्था ‘संजीवनी’ ने. इसके लिए संस्था की ओर से कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं. बुधवार को फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में ‘संजीवनी’ की बैठक हुई. इसमें आत्महत्या के कारण व निवारण पर […]

– एफसीसी में ‘संजीवनी’ की बैठकवरीय संवाददाता, बोकारोआत्महत्या से पहले बात करें. यह आह्वान किया है आत्महत्या की रोकथाम में जुटी संस्था ‘संजीवनी’ ने. इसके लिए संस्था की ओर से कुछ मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं. बुधवार को फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में ‘संजीवनी’ की बैठक हुई. इसमें आत्महत्या के कारण व निवारण पर विस्तार से चर्चा हुई. संस्था के सदस्यों ने आत्महत्या की घटना में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्ति की. कहा : अवसाद से ग्रसित कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9835146760, 9431321707, 9263167334, 9430374083 व 9431734341 पर बात कर सकता है तथा बुधवार को चार बजे सेंटर में मिल सकता है. जीवन अनमोल है : आनंद जीसंजीवनी के सदस्य आनंद जी ने बताया : जीवन अनमोल है. इसका महत्व समझना चाहिए. अवसाद से ग्रसित लोगों के लिए संजीवनी कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. इससे लोगों को लाभान्वित होने की जरूरत है. बैठक में अमिषा अग्रवाल, शर्मिला दास, रघुवर वर्णवाल, आनंद, शशि लांबा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें