17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : आयरन एंड कॉपर फाउंड्री में सराहनीय कार्य

17 बोक 32- सैंड मिक्सर-3 में आई तकनीकी समस्या का किया समाधानवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के आयरन व कॉपर फाउंड्री में तीन सैंड मिक्सर है, जिसमें मोल्ड बनाने के लिए सैंड प्रीप्रेशन का कार्य किया जाता है़ लंबे समय से इस्तेमाल के कारण सैंड मिक्स-3 क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे सैंड बनाने का कार्य प्रभावित हो […]

17 बोक 32- सैंड मिक्सर-3 में आई तकनीकी समस्या का किया समाधानवरीय संवाददाता, बोकारोबीएसएल के आयरन व कॉपर फाउंड्री में तीन सैंड मिक्सर है, जिसमें मोल्ड बनाने के लिए सैंड प्रीप्रेशन का कार्य किया जाता है़ लंबे समय से इस्तेमाल के कारण सैंड मिक्स-3 क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे सैंड बनाने का कार्य प्रभावित हो गया था़ आयरन व कॉपर फाउंड्री के अनुरक्षण प्रभाग ने इस समस्या को चुनौती की तरह स्वीकार किया़ महाप्रबंधक (शॉप्स व फाउंड्रीज) वी देवराज के मार्गदर्शन और उप महाप्रबंधक (आयरन व कॉपर फाउंड्री) के दे के नेतृत्व में ऑपरेटीव एसके रजक, केके मंडल व सैंड प्लांट के ऑपरेटीव एसएन महतो ने इसके समाधान के लिए प्रयास शुरू किये. आंतरिक संसाधनो का उपयोग : आंतरिक संसाधनो का उपयोग करके सेल प्लेट व बेस प्लेट को नया बनाकर सैंड मिक्सर-3 में आई तकनीकी समस्या का समाधान सफलतापर्वूक कर लिया गया़ अब सैंड मिक्सर-3 को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें