पेटरवार : पेटरवार-बोकारो राष्ट्रीय उच्च पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया गांव के पास एक वाहन पेड़ से टकरा गया. इससे एक महिला की मौत हो गयी व दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार कर बीजीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म इस्लाम टोला निवासी बीएसएल कर्मी मो कादिम अंसारी (58 वर्ष) अपनी पत्नी जुलेखा खातून (53 वर्ष) व पुत्र तालीब अंसारी (35 वर्ष) के साथ एक मारुति 800 वाहन संख्या डब्ल्यूबी 24 एच-0617 पर सवार होकर सिवनडीह आ रहे थे. इसी बीच लुकैया गांव के चुनाभट्ठा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया.
इसमें वाहन पर सवार माता-पिता व पुत्र तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पेटरवार पुलिस पहुंची व सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जुलैखा खातून को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पिता-पुत्र की स्थिति गंभीर है.