बोकारो: तीन राज्य झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश. सभी जिले से एक -एक प्रतिभागी. अंतिम रूप से 27 प्रतिभागियों का चयन. इनमें कांटे का मुकाबला. फाइनल में सेकेंड रनर अप का खिताब. कार्यक्रम है भोजपुरी चैनल महुआ टीवी का ‘जिला टॉप-2013’. इसमें सेकेंड रनर अप का खिताब जीतकर चास की बेटी चंदन तिवारी ने खुशबू बिखेरी. पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपया नकद व शील्ड मिला. चंदन को पांच बार ‘बेस्ट फॉर्मर’ का पुरस्कार मिला. 21 जून से कार्यक्रम का प्रसारण नियमित रूप से रात्रि आठ बजे से होगा.
प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार व शनिवार को महुआ टीवी पर कार्यक्रम का प्रसारण रात्रि आठ बजे से होगा. चंदन तिवारी कार्यक्रम की शूटिंग पूरी कर बुधवार की देर रात दिल्ली से वापस लौटीं. चंदन की उपलब्धि से चास-बोकारो में हर्ष का माहौल है.
फिल्म में काम करने मिला ऑफर मिला
चंदन तिवारी को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. सांई बाबा टेलीफिल्म के बैनर तले बनने वाली फिल्म में चंदन बतौर अभिनेत्री दिखेंगी. शूटिंग के लिए चंदन 25 जून के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी. साथ ही वेभ कैसेट्स कंपनी ने चंदन तिवारी का ऑडियो-वीडियो कैसेट्स जारी करने का ऑफर दिया है. उप विजेता व बेस्ट फॉर्मर बनने पर चंदन को नकद व प्रमाण-पत्र सहित फूड प्रोसेसर, अत्याधुनिक कैमरा, टोस्टर सहित कई तरह के उपहार मिले हैं. चंदन ने कहा : यह माता-पिता के आशीर्वाद व 10-12 घंटे रियाज का परिणाम है.
आरवीएस कॉलेज-चास से स्नातक
एचएससीएल से अवकाश प्राप्त ललन तिवारी व लोकप्रिय भोजपुरी लोकगीत गायिका रेखा तिवारी की पुत्री चंदन इससे पूर्व भी कई टीवी कार्यक्रमों में शामिल हो चुकी है. मनोज तिवारी मृदुल, पवन सिंह सहित भोजपुरी के अन्य लोकप्रिय भोजपुरी गायकों के साथ दर्जनों स्टेज शो कर चुकी है. दर्जनों ऑडियो-वीडियो कैसेट्स बाजार में आ चुका है. चंदन भोजपुरी के सभी तरह के गीत गाती है. चंदन ने आरवीएस कॉलेज-चास से स्नातक किया है.