अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा उनकी आने वाली फिल्म ‘लुटेरा’ के ट्रेलर से खुश हैं और वह पूरी फिल्म देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं. सोनाक्षी ने मंगलवार को यहां टीवी रिएलिटी शो ‘इमोशनल अत्याचार’ के सेट पर कहा कि वह बहुत खुश हैं.
सोनाक्षी ने बताया कि फिल्म ‘लुटेरा’ का प्रोमो सबसे पहले इंटरनेट पर जारी हुआ. तब तक यह टीवी पर प्रसारित नहीं हुआ था. इसलिए पापा ने अपने एक मित्र को फोन कर ट्रेलर डाउनलोड करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वह इसे देखना चाहते हैं. जब उन्होंने ट्रेलर देखा तो वह बहुत खुश थे.
सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह फिल्म अलग और रोचक लग रही है और मैं निश्चित रूप से इसे देखना चाहूंगा. विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी ‘लुटेरा’ एक काल विशेष पर आधारित रोमांस से भरपूर फिल्म है. सोनाक्षी के साथ रणवीर सिंह ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म पांच जुलाई को प्रदर्शित होगी.