29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने की कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक

05 बोक 08- कं पनी के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीडीसी-बीएसएल, सीसीएल, सीटीपीएस, बीटीपीएस के अधिकारियों को दिया निर्देशसंवाददाता, बोकारो मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति डेटाबेस में हुए परिवर्तन के संबंध में बोकारो के डीडीसी डॉ संजय कुमार ने बोकारो स्टील प्लांट, सीसीएल, सीटीपीएस व बीटीपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीडीसी ने कहा : […]

05 बोक 08- कं पनी के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीडीसी-बीएसएल, सीसीएल, सीटीपीएस, बीटीपीएस के अधिकारियों को दिया निर्देशसंवाददाता, बोकारो मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति डेटाबेस में हुए परिवर्तन के संबंध में बोकारो के डीडीसी डॉ संजय कुमार ने बोकारो स्टील प्लांट, सीसीएल, सीटीपीएस व बीटीपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीडीसी ने कहा : लोकसभा चुनाव में ही मतदानकर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया था, लेकिन स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति या आकस्मिक मृत्यु आदि के कारण डेटाबेस में कुछ परिवर्तन हो गया है. आप,अपने द्वारा दिये गये मतदानकर्मियों की सूची का अवलोकन करें व वैसी परिस्थिति के कारण आये परिवर्तन के बाद उनके प्रतिस्थानी का नाम प्रशासन को दें. गौरतलब है कि जिला प्रशासन के अलावा इन कंपनियों से लगभग आठ हजार मतदानकर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया जाता है.उसी ग्रेड के होगें प्रतिस्थानी : पूर्व में तैयार किये गये डेटाबेस में किसी का नाम स्थानांतरण सहित अन्य कारणों से परिवर्तित वैसी स्थिति में किया जायेगा, कि उसके प्रतिस्थानी भी उसी के ग्रेड के होंगे. उससे जूनियर प्रतिस्थानी नहीं स्वीकार किये जायेंगे. 15 से शुरू होगा प्रशिक्षण : जिला प्रशासन 15 नवंबर से मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण देना शुरू करेगा. इसके लिए प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी को डीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है. पुराने समाहरणालय भवन में एक कमरे में प्रशिक्षण के लिए अस्थायी कार्यालय खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें