18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार की नीतियां देश के लिए घातक : शर्मा

बेरमो फोटो जेपीजी 2-9 सम्मेलन में उपस्थित नेताप्रतिनिधि, गांधीनगर बेरमो फोटो जेपीजी 1-4 सम्मेलन में उपस्थित नेतासीपीएम खासमहल शाखा का सम्मेलन गांधीनगर. सीपीएम खासमहल शाखा का 11 वां तृवर्षीय सम्मेलन केएमपी सामुदायिक भवन में हुआ. सर्वप्रथम शहीद वेदी पर माल्यार्पण उसके बाद पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. उपस्थित लोगों ने श्रमिक नेता सूर्यनाथ सिंह, अक्षयवर […]

बेरमो फोटो जेपीजी 2-9 सम्मेलन में उपस्थित नेताप्रतिनिधि, गांधीनगर बेरमो फोटो जेपीजी 1-4 सम्मेलन में उपस्थित नेतासीपीएम खासमहल शाखा का सम्मेलन गांधीनगर. सीपीएम खासमहल शाखा का 11 वां तृवर्षीय सम्मेलन केएमपी सामुदायिक भवन में हुआ. सर्वप्रथम शहीद वेदी पर माल्यार्पण उसके बाद पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. उपस्थित लोगों ने श्रमिक नेता सूर्यनाथ सिंह, अक्षयवर शर्मा व विनय कुमार के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सचिव प्रतिवेदन शाखा सचिव मोहम्मद तैयब ने प्रस्तुत किया. जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा : मोदी सरकार की नीतियां देश के लिए घातक है. सीपीएम व अन्य वाम दल इसका प्रतिरोध करेगा. पूंजीपतियों के हितों में सरकार नीतियां बना रही हैं. इसका विरोध मजदूर, किसान, मेहनतकशों को करना होगा, अन्यथा सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. संजू रवानी व अख्तर खान ने भी संबोधित किया. कहा : धर्मनिरपेक्षता हमारी ताकत व पहचान है. सम्मेलन में 24 व 25 नवंबर को कसमार में होने वाले जिला सम्मेलन तथा 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बोकारो में होनेवाले राज्य सम्मेलन के लिए डेलीगेट का चयन किया गया. मो तैयब को पुन: शाखा सचिव चुना गया. सम्मेलन में संजू रवानी, अख्तर खान, टेकामन यादव, मनोज पासवान, ऐनुल, शंकर मंडल, मुश्ताक अहमद, विलासमुनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें