28 बोक 41-खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देते कोच व ट्रेनर बोकारो. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे झारखंड राज्य अंडर-16 टीम के अंतिम प्रशिक्षण कैंप में खिलाडि़यों ने जमकर पसीना बहाया. कोच विकास कुमार व ट्रेनर देवेश चंद्रा की देख रेख में प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी प्रतिदिन दो चरणों में अभ्यास कर रहे है. झारखंड की टीम को पूर्वी क्षेत्र विजय मर्चेंट ट्रॉफी के अंतिम मैच में तीन से पांच नवंबर को बंगाल से खेलना है. झारखंड की टीम के लिये यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. झारखंड की टीम ने इस सत्र में खेले गये तीन मैचों में कुल आठ अंक अर्जित किया है. झारखंड की टीम ने पहले मैच में त्रिपुरा को पारी से हरा कर सात अंक अर्जित किये. दूसरे मैच में ओडि़शा के साथ ड्रा हुए मैच में एक अंक मिले. जबकि असम से हार का सामना करना पड़ा अब तक हुए मैचों में झारखंड की बल्लेबाजी औसत रहीं है. वहीं टीम के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के आदित्य सिंह ने 16 विकेट, अपूर्व आनंद ने 15 विकेट व चंदन मुखी ने 11 विकेट चटकाये है. झारखंड की टीम को बंगाल के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी, तो बल्लेबाजी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे है.
BREAKING NEWS
झारखंड अंडर-16 के खिलाडि़यों ने बहाया पसीना
28 बोक 41-खिलाडि़यों को प्रशिक्षण देते कोच व ट्रेनर बोकारो. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे झारखंड राज्य अंडर-16 टीम के अंतिम प्रशिक्षण कैंप में खिलाडि़यों ने जमकर पसीना बहाया. कोच विकास कुमार व ट्रेनर देवेश चंद्रा की देख रेख में प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी प्रतिदिन दो चरणों में अभ्यास कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement