18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार के मामले में भाग्यशाली नहीं हैं सोनम

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भले ही पर्दे पर रोमांस से भरपूर कई प्रेम कहानियों को जी चुकीं हैं, लेकिन वास्तविक जिंदगी की बात आने पर वह कहती हैं कि प्रेम सम्बंधों में वह इतनी भाग्यशाली नहीं रही हैं. फिल्मी परिवार में जन्मी अभिनेता अनिल कपूर और पूर्व मॉडल सुनीता की बेटी सोनम कपूर के बारे […]

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भले ही पर्दे पर रोमांस से भरपूर कई प्रेम कहानियों को जी चुकीं हैं, लेकिन वास्तविक जिंदगी की बात आने पर वह कहती हैं कि प्रेम सम्बंधों में वह इतनी भाग्यशाली नहीं रही हैं.

फिल्मी परिवार में जन्मी अभिनेता अनिल कपूर और पूर्व मॉडल सुनीता की बेटी सोनम कपूर के बारे में चर्चा थी कि वह फिल्म `आई हेट लव स्टोरीज` के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के साथ समय बिता रही हैं. फिल्म `मौसम` के सह-कलाकार शाहिद कपूर के साथ भी उनके सम्बंधों की चर्चा सुनने को मिली थी. सोनम इस बारे में कहती हैं कि मेरी प्रेम कहानियां असफल रहीं. मैं अकेली हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हर इंसान में प्रेम करने का गुण होता है.

सोनम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जिंदगी में प्यार एक ही बार हो सकता है. आप बार बार प्यार में पड़ सकते हैं. ऐसा करने के लिए हमारे पास प्यार भरा दिल है. वास्तविक जिंदगी में भले ही वह प्रेम में असफल रही हों, लेकिन पर्दे पर उन्होंने कितनी ही प्रेम कहानियों को जीवंत किया है. उनकी पहली फिल्म `सांवरिया` और `आई हेट लव स्टोरीज` ऐसी ही फिल्मों में से हैं.

सोनम की आने वाली फिल्म `रांझणा` भी एक प्रेम कहानी है. फिल्म में सोनम दक्षिण के सुपर स्टार धनुष के साथ दिखाई देंगी. फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है. `रांझणा` में धनुष के साथ उनके ताल-मेल के बारे में पूछने पर सोनम ने कहा कि फिल्म में ताल-मेल दो लोगों के बीच नहीं दो किरदारों के बीच होता है. ताल-मेल फिल्म में बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि फिल्म में अभिनय और दृश्यों के माध्यम से निर्देशक दो किरदारों के बीच ताल-मेल बनाता है.

`रांझणा` की अधिकांश शूटिंग वाराणसी में हुई है. हिंदी का अभ्यस्त न होने के कारण धनुष को संवाद बोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन सोनम कहती हैं कि जब भावनाओं की बात आती है तो भाषा रुकावट नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें