18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा…..

चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर रंगारंग संगीत संध्या का आयोजन बेरमो फोटो जेपीजी 27-12 उद्घाटन करते अतिथि 27-13 गीत प्रस्तुत करती सिंपल कौर 27-14 गीत गाती बच्ची प्रतिनिधि, गांधीनगर श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार सहयोग समिति द्वारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रविवार को रंगारंग संगीत संध्या आयोजन किया. दूसरे […]

चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर रंगारंग संगीत संध्या का आयोजन बेरमो फोटो जेपीजी 27-12 उद्घाटन करते अतिथि 27-13 गीत प्रस्तुत करती सिंपल कौर 27-14 गीत गाती बच्ची प्रतिनिधि, गांधीनगर श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार सहयोग समिति द्वारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रविवार को रंगारंग संगीत संध्या आयोजन किया. दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन सीपीपी के पूर्व जीएम आरबी प्रसाद, समिति सचिव गोरख प्रसाद सिन्हा, गॉड इज वन के सचिव इंद्रजीत सिंह, शिक्षक चंद्रेश्वर प्रसाद यादव ने संयुक्त किया. गायकों ने मोहा मन : कार्यक्रम की शुरुआत उभरती गायिका सिंपल कौर के गणपति आयो बप्पा…, के साथ हुई. उन्होंने कार्तिक महीना में छठ करब जरूर… सहित कई गीत गाये. नन्हीं बच्ची आरोही ने ‘आ जा मैया के दरबार…’, गायक सन्नी ने ‘मुसाफिर हूं यारो…’, शिबू ने ‘बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा…’, ‘क्या हुआ तेरा वादा…’, लछू कुमार ने ‘सोचेंगे तुम्हें प्यार…’ सहित कई फिल्मी गीतों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में सुजीत कुमार घोष, लाखन सिंह, पंकज सिंह, संतोष सहाय, अशोक ठक्कर, सन्नी नायर, मनोज सिंह पवार, अजीत सिन्हा, मुन्ना सिंह, सतीश सहाय, आनंद विद्यार्थी, ज्ञानशंकर विद्यार्थी, बबलू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें