सेफ्टी. मुख्यालय के अधिकारियों ने कथारा, ढोरी व बीएंडके प्रबंधन के साथ की बैठक सभी एरिया में अर्थ पिट को सही करने का दिया निर्देशफोरमैन व इलेक्ट्रिशियन की कमी जल्द दूर होगी बेरमो फोटो जेपीजी 25-5 बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल रांची मुख्यालय व डीजीएमएस (विद्युत) धनबाद के अधिकारियों ने शनिवार को चपरी गेस्ट हाउस में सीसीएल कथारा, ढोरी व बीएंडके एरिया प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में सेफ्टी से जुड़े कई निर्देश दिये गये. रांची मुख्यालय के जीएम (इएंडएम) एके सिंह, सीजीएम (सेफ्टी) ए घोष, एस बनर्जी, डीजीएमएस धनबाद (विद्युत) पुटा राजू व महेश्वर रेड्डी ने तीनों एरिया प्रबंधन से विद्युत विभाग से जुड़ी जानकारियां ली. सभी एरिया में अर्थ पिट को सही करने का निर्देश दिया. सभी कोलियरियों में लाइन डाइग्राम को अपडेट रखने को कहा. अधिकारियों ने कहा कि फोरमैन व इलेक्ट्रिशियन की कमी से मुख्यालय को अवगत कराया गया है. जल्द कमी दूर होगी. सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. सुरक्षित रह कर ही कोयले का उत्पादन करें. तीनों एरिया में उच्च क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. सीसीएल के सभी विद्युत सब स्टेशनों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. बैठक में ढोरी एसओइएंडएम बीपी सिंह, बीएंडके एरिया के बीके सिन्हा, कथारा के बी चौहान के अलावा अभियंता आरएन प्रसाद, एलपी सिंह, एके झा, एसके मित्रा, बीसी मित्रा, केके झा, एसपी सिंह, एस शरण सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कोलियरियों में लगेंगे उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर
सेफ्टी. मुख्यालय के अधिकारियों ने कथारा, ढोरी व बीएंडके प्रबंधन के साथ की बैठक सभी एरिया में अर्थ पिट को सही करने का दिया निर्देशफोरमैन व इलेक्ट्रिशियन की कमी जल्द दूर होगी बेरमो फोटो जेपीजी 25-5 बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि, फुसरो सीसीएल रांची मुख्यालय व डीजीएमएस (विद्युत) धनबाद के अधिकारियों ने शनिवार को चपरी गेस्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement