बोकारो. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 36 स्थित कांड्रा गांव के सामने 20 अक्तूबर को हुए सड़क हादसे की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की प्राथमिकी एनएम मेमोरियल अकादमी विद्यालय, विस्थापित नगर, चास के टेंपो चालक आशीष सिंह चौधरी ने दर्ज करायी है. मामला दर्ज कराते हुए मालवाहक टेंपो (डब्लयूबी55-7451) के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पिंड्राजोरा के केलियाडाबर गांव निवासी चालक आशीष ने बताया है कि वह 20 अक्तूबर के अपराह्र सवा एक बजे विद्यालय से छुट्टी के बाद टेंपो (जेएच09एच-6434) से बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रहा था. कांड्रा गांव के पास पुरुलिया की तरफ से आ रहे टेंपो (डब्लयूबी55-7451) के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चला कर बच्चों से भरे टेंपो में धक्का मार दिया. टेंपो पर 15 बच्चे सवार थे. धक्का मारने के बाद चालक टेंपो लेकर आइटीआइ मोड़ की तरफ भाग गया. इस दुर्घटना में पिंड्राजोरा के ग्राम टूपरा निवासी सनत सिंह के पुत्र सुमित कुमार (छह वर्ष) व दिवाकर सिंह के पुत्र नीलेश सिंह चौधरी (सात वर्ष) जख्मी हो गये. दोनों छात्रों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
टेंपो चालक पर मामला दर्ज
बोकारो. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 36 स्थित कांड्रा गांव के सामने 20 अक्तूबर को हुए सड़क हादसे की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना की प्राथमिकी एनएम मेमोरियल अकादमी विद्यालय, विस्थापित नगर, चास के टेंपो चालक आशीष सिंह चौधरी ने दर्ज करायी है. मामला दर्ज कराते हुए मालवाहक टेंपो (डब्लयूबी55-7451) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement