बोकारो: बीएसएल अधिकारियों को आरटीआइ एक्ट के विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को एचआरडी सेंटर में शुरू हुई. मुख्य वक्ता लोक प्रशासन संस्थान बेंगलुरु के प्रधान निदेशक डॉ एचएस राणा उपस्थित थ़े सहायक महाप्रबंधक जेटी कोंगाड़ी ने स्वागत करते हुए आरटीआइ एक्ट की जानकारी दी.
डॉ महापात्र ने प्रतिभागी से इसका लाभ उठाने की बात कही. वक्ताओं ने आरटीआइ एक्ट के प्रावधान, इस अधिनियम के तहत मांगी गयी जानकारी उपलब्ध कराने की जानकारी विस्तार से दी.
कार्यशाला में शनिवार को परिचर्चा भी आयोजित की जायेगी. इसमें मुख्य रूप से इडी डॉ एन महापात्र, महाप्रबंधक बी मुखोपाध्याय व बीके ठाकुर के अलावा बीएसएल, एसआरयू व बीपीएससीएल के 40 से अधिक अधिकारी मौजूद थे.