बोकारो: 25 अक्तूबर को बीएसएल तीन नंबर गेट को जाम किया जायेगा. इसके बाद भी प्रबंधन ने ऐश पौंड के विस्थापितों को नियोजन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की, तो 26 अक्तूबर से ऐश पौंड का कामकाज अनिश्चित कालीन बंद किया जायेगा. प्रबंधन व जिला प्रशासन ने वार्ता के नाम पर विस्थापितों को धोखा देने का काम किया है.
यह बातें विस्थापित नव जागरण मंच के अध्यक्ष उत्तम दुबे ने शनिवार को सेक्टर नौ बसंती मोड़ स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा : अनुमंडल पदाधिकारी ने सकारात्मक वार्ता करवाने का वादा किया था, लेकिन आज तक सकारात्मक वार्ता नहीं हो सकी.
सिर्फ विस्थापितों को बरगलाने का काम किया है. कहा : प्रबंधन को विस्थापितों को नियोजन देना होगा, तभी जाकर विस्थापितों का आंदोलन, धरना-प्रदर्शन समाप्त होगा. मौके पर नितिन सिंह, गुलाम अंसारी, आलोक मिश्र, अब्दुल, आलम अंसारी, सरफराज, अनुज महतो, सुभाष रवानी, मस्तान, त्रिभुवन, राम कुमार आदि उपस्थित थे.