डीपीएस में ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ का आयोजन16 बोक 35 व 36 – दीपांश के बच्चों के साथ खेलते व उनके साथ टिफिन शेयर करते डीपीएस के विद्यार्थीवरीय संवाददाता, बोकारोबच्चों में देने की खुशी की भावना विकसित हो, इसी को ध्यान में रख कर दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में यह सप्ताह ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को ‘दीपांश शिक्षा केंद्र’ के विद्यार्थियों ने डीपीएस के विद्यार्थियों के साथ समय बिताया. इस दौरान बच्चों ने क्लास में साथ-साथ पढ़ाई की, खेल-कूद, गीत-संगीत व अन्य रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया व साथ में टिफिन भी किया. कार्यक्रम के अंत में दीपांश के बच्चों को डीपीएस के बच्चों ने उपहार दिया.डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने इस आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि जरूरतमंद को कुछ देने की खुशी का एहसास कुछ अलग ही है. बच्चे इस भावना को समझें, इसी उद्देश्य से ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ का आयोजन किया जा रहा है.
अलग है जरूरतमंद को कुछ देने का एहसास : डॉ हेमलता
डीपीएस में ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ का आयोजन16 बोक 35 व 36 – दीपांश के बच्चों के साथ खेलते व उनके साथ टिफिन शेयर करते डीपीएस के विद्यार्थीवरीय संवाददाता, बोकारोबच्चों में देने की खुशी की भावना विकसित हो, इसी को ध्यान में रख कर दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में यह सप्ताह ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement