-18 को गांधी चौक पहुंचने का किया आह्वानजैनामोड़. 18 अक्तूबर को गांधी चौक पर कब्जा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्थापित संयुक्त परिवार ने बुधवार को बाइक जुलूस निकालकर जन जागरण चलाया. इस दौरान बालीडीह, जैनामोड़, खुटरी, तुपकाडीह, मानगो, कुंडौरी, शिबूटांड़, कनारी, बोदरोटांड़, झिकलप्पा, बरूआटांड़ का भ्रमण कर सभी विस्थापितों से 19 अक्तूबर को गांधी चौक पहुंचने का आह्वान किया गया. विस्थापित युवा क्रांति दल के अध्यक्ष सहदेव साव ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण का उद्देश्य फायदा या नुकसान न उठाकर यहां के विस्थापित व स्थानीय लोगों का विकास करना था, पर बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों का हक मार रहा है. खलासी की जगह ठेका मजदूरों से काम ले रहा है. प्लांट बनाने के लिए कौड़ी के भाव ली गयी हमारी जमीन को सोने के भाव निजी हाथों में बेचा जा रहा है. बोकारो को बचाने के लिए हम सभी को आगे बढ़कर खाली जगहों को चिह्नित कर उसे अपने कब्जे में लेना होगा. मौके पर सहदेव साव, फुलचंद महतो, राजकुमार मोदक, धीरेंद्र नाथ गोस्वामी, वकील अग्रवाल, चौहान महतो, अरुण महतो, मुकेश महतो, तसलीम, गुलाम मुर्तजा, संतोष ठाकुर, खुर्शीद, जितेंद्र गोस्वामी, अशोक, सहदेव महतो, निसार, नूर आलम, कौशर, उमर, संतोष कर्मकार आदि मौजूद थे.
विस्थापित संयुक्त परिवार ने किया जन जागरण
-18 को गांधी चौक पहुंचने का किया आह्वानजैनामोड़. 18 अक्तूबर को गांधी चौक पर कब्जा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्थापित संयुक्त परिवार ने बुधवार को बाइक जुलूस निकालकर जन जागरण चलाया. इस दौरान बालीडीह, जैनामोड़, खुटरी, तुपकाडीह, मानगो, कुंडौरी, शिबूटांड़, कनारी, बोदरोटांड़, झिकलप्पा, बरूआटांड़ का भ्रमण कर सभी विस्थापितों से 19 अक्तूबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement