बोकारो: डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को बियाडा व बीएसल के अधिकारियों के साथ सब प्लांट लेवल कमेटी (सब पीएलसी) की बैठक कर बियाडा में जान फूंकने की पहल की. बैठक में बीएसएल के साथ 32 मामलों पर चर्चा हुई. बैठक में डीसी ने बियाडा के विकास के लिए बीएसएल के अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मामलों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कानूनों का सख्ती से पालन करने की बात कही. उन्होंने पूर्व के सब पीएलसी की बैठक के निर्णयों पर कायम रहकर उसका पालन करने को कहा. बैठक में बीएसएल के पांच अधिकारियों के दल के अलावे बियाडा के अधिकारी व उद्यमियों के प्रतिनिधि रतनदेव सिंह मौजूद थे.
शिकायत पर होगी कार्रवाई : बीएसएल द्वाराबियाडा की कतिपय कंपनियों द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले उत्पाद की गुणवत्ता व डिलिवरी में विलंब की शिकायत पर अब कमेटी जांच करेगी. डीसी ने बीएसएल प्राप्त शिकायत पर कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया. कमेटी शिकायत के औचित्य की जांच करेगी. कमेटी की रिपोर्ट पर यूनिट के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मात्र 2.80 प्रतिशत पर्चेज ऑर्डर : बीएसएल अपने पूरे पर्चेज ऑर्डर का मात्र 2.80 प्रतिशत बियाडा की यूनिट को देता है. बीच में यह मात्र 1.5 प्रतिशत तक पहुंच गया था. पूर्व में बीएसएल से सात-आठ प्रतिशत ऑर्डर दिया जाता है. नियमानुसार यह प्रतिशत काफी कम है.
हर तीन माह पर होगी बैठक : डीसी ने बियाडा की यूनिट व बीएसएल के बीच सामंजस्य स्थापित करने व मामले की समीक्षा के लिए तीन माह में सब पीएलसी की बैठक करने का निर्देश दिया.
एक दिन बियाडा में बैठेंगे बीएसएल के अधिकारी :
बैठक में डीसी ने कहा है कि बियाडा की यूनिटों की समस्या व सामंजस्य स्थापित करने के लिए बीएसएल के अधिकारी एक दिन बियाडा में बैठेंगे. अधिकारी के बैठने का दिन तय नहीं हुआ है. बीएसएल उसका निर्धारण करेगा.