बोकारो: पूर्व विधायक समरेश सिंह ने बयान जारी कर कहा : बोकारो नगरी को वर्षो के प्रयास के बाद आज बौद्धिक नगरी के रूप में स्वीकृति मिल गयी है. बोकारो में 10 प्लस टू तक की पढ़ाई ठीक -ठाक है.
लेकिन आज तक बोकारो में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. यह सरकार की नाकामी है. सरकार ने बोकारो में पीजी की पढ़ाई प्रारंभ करने की कोशिश नहीं की.
उन्होंने कहा : कोयलांचल विश्वविद्यालय की बात तो दूर रही, सरकार से निराश होकर पीजी की पढाई प्रारंभ करने के लिए अब हम लोगों ने शिक्षा विदों की सलाह पर यूनिवर्सिटी मैनुअल का सहारा लिया है. 317 के धारा के तहत डायरेक्टर, हाई एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा सचिव को आवेदन देकर तुरंत पीजी की पढ़ाई शुरू करने का आग्रह किया गया है.