फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ की सुपर सफलता से उत्साहित धर्मा प्रोडक्शन अब इसके सीक्वल की तैयारी में जुट गया है.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म की सफलता को लेकर सब आशान्वित थे, पर ओपनिंग उम्मीद से ज्यादा मिलने के कारण सब सीक्वल को लेकर उत्साहित हैं. खुद दीपिका ने भी फिल्म के दूसरे पार्ट को जल्द बनाने की ख्वाहिश जाहिर की है. उसकी वजह साफ है. दीपिका के लिए यह फिल्म बहुत खास थी. रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद उनके साथ यह उनकी पहली फिल्म थी और रिलीज के पहले तीन दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली यह उनकी पहली फिल्म बन गई.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुद रणबीर भी दीपिका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे थे.
‘रेस 2’ और ‘कॉकटेल’ के बाद उन्होंने हिट की हैट्रिक भी लगाई. इन सब चीजों के चलते दीपिका इतनी खुश हुई कि फिल्म की सक्सेस पार्टी भी उन्होंने अपने घर में दे डाली. वहां इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ-साथ रणबीर कपूर भी पहुंचे.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के अगले दिन दीपिका और धर्मा प्रोडक्शन के अधिकारियों के बीच एक मीटिंग हुई. उसमें इस बात पर चर्चा हुई कि ‘ये जवानी है दीवानी’ के सीक्वल पर काम शुरू हो. इस बारे में रणबीर से भी मीटिंग होने की खबरें हैं. रणबीर फिलहाल ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘बेशर्म’ में बिजी हैं. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के बाद उनकी व्यस्तता कम हो. उसके बाद ‘ये जवानी..’ पर काम शुरू हो. वैसे दीपिका के करीबी उनको लेकर काफी खुश हैं कि शूटिंग के दौरान उनकी मेहनत काम आयी. फिल्म सुपरहिट हो गई.