चंदनकियारी: बांसतोड़ा में कोल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हाजी अब्दुल अजीज अंसारी की अध्यक्षता में हुई़ मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री दयाशंकर शुक्ला ने कहा : कोलकर्मी सेवानिवृत्त हो जाने के बाद बसहाय हो जाते हैं.
नियमानुसार न्यूनतम पेंशन 350 रुपया से कम नहीं होना चाहिए, परंतु सीएमपीएफ धनबाद द्वारा केवल 73 रुपया ही न्यूनतम भुगतान किया जा रहा है, जो काफी कम है.
इसके खिलाफ 20 जून को सीएमपीएफ कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन हाजी अहमद अंसारी ने किया़ मौके पर मुखिया पद्मलोचन महतो, पसंस जीयाउद्दीन अंसारी, भिखाकर राय, तारापद राय, नारायण गोप, फुटी बाउरीन, रूपी देवी आदि मौजूद थे.