बोकारो: दो अक्तूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मौके पर बोकारो ने बापू व शास्त्री को नमन किया. जगह-जगह कार्यक्रम हुए. गांधी जयंती का मुख्य समारोह सेक्टर-4 स्थित गांधी प्रतिमा के निकट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह समिति ने आयोजित की. शास्त्री जयंती का मुख्य समारोह सेक्टर 6 स्थित शास्त्री प्रतिमा के निकट लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति बोकारो ने आयोजित की. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी गांधी-शास्त्री जयंती मनायी गयी.
झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग भवन : ‘जोहार ’ झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग भवन सेक्टर चार सिटी सेंटर में गांधी जयंती मनायी गयी. इस दौरान खादी वस्त्र में विशेष छूट दी गयी. उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. अतिथियों ने खादी की महत्ता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. दुकान संचालक ने बताया : खादी वस्त्रों पर छूट एक माह तक दी जायेगा.
जय झारखंड मजदूर समाज : जय झारखंड मजदूर समाज, सखा सहयोग सुरक्षा समिति व महिला कल्याण व मानव उत्थान संस्थान की ओर से सेक्टर नौ स्थित प्रधान कार्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. नेतृत्व समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने किया. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.
जन कल्याण सामाजिक संस्था : जन कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा संचालित बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय में महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी. इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला के प्रदेश अध्यक्ष सुमन सुसरीया , चास माड़वारी महिला समिति डॉ उषा अग्रवाल, संगीत गुप्ता उपस्थित थे.
स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान : स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से नशा से सावधान नामक कार्यक्रम चलाया गया. संस्थान के पदाधिकारी सेक्टर चार स्थित गांधी प्रतिमा के पास जमा हुए. संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा उर्फ मुकुल ने कहा : नशा नाश का द्वार है इससे कई बीमारियां पैदा होती है. यह व्यक्ति, समाज व राष्ट्र के लिए घातक है. युवा चपेट में आकर बरबाद हो रहे है.
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कार्यालय सेक्टर चार में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, जिला प्रवक्ता कुमार रवि, लाल मोहन लायक, जमील अख्तर, दिलीप गुप्ता, विश्वनाथ चौधरी, आरके शर्मा, रामेश्वर शर्मा उपस्थित थे.