बोकारो: सिटी सेंटर में 18 से 20 घंटे तक बिजली कटौती के विरोध में रविवार को बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया.
बाजार के आवास धारियों व व्यवसायियों ने प्रमुख चौक चौराहों पर मोमबत्ती जलायी. लोगों ने कहा : पूजा, पर्व -त्योहार की मौके पर बिजली की कटौती उचित नहीं है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : प्रबंधन बिजली की कटौती से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
विद्युत कटौती पर जताया रोष
चास. विद्युत विभाग के एसी हरेंद्र सिंह से यूथ कांग्रेस के बोकारो विस अध्यक्ष देव शर्मा ने मुलाकात की. श्री शर्मा ने लगातार हो रही विद्युत कटौती पर रोष जताया. साथ ही श्री सिंह ने अविलंब इसके निदान करने की मांग की. कहा : जल्द समाधान नहीं होने की स्थिति वे आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. एसी ने जल्द विद्युत समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया.