बोकारो: मंगलनयान की सफलता की गाथा बोकारो के स्टूडेंट्स पढेंगे. मंगलायन से जुड़ी सभी जानकारियां अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीइआरटी) अपनी किताबों में जोड़ेगा. साइंस और भूगोल की पुस्तकों में मंगलयान की और उसकी खगोलीय संकल्पना के बारे में छात्रों को बताया जायेगा.
उधर, सीबीएसइ की आगामी ओपन बुक टेस्ट सीरीज में छात्रों से मिशन मंगल से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे. इस बारे में मिशन-मंगल से जुड़े आर्टिकल बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को भेजे जायेंगे.
इस आधार पर छात्रों को जानकारी देकर ओपन बुक टेस्ट परीक्षा की तैयारी स्कूल करा सकेंगे. ओपन बुक टेस्ट के लिए हर स्कूल को तीन तरह के स्टडी केस भेजे जाते हैं. स्कूल इन तीनों ही स्टडी केस की तैयारी छात्रों को कराते हैं. इनमें से किसी एक पर ओपन बुक टेस्ट में प्रश्न पूछे जाते हैं. यह समसामियक घटनाओं पर एक ओपन क्विज सीरीज की तरह है.