चास: पंचायत समिति सदस्यों ने चास बीडीओ को निलंबित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी चास प्रखंड कार्यालय में धरना दिया. साथ ही प्रखंड कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी. चास एसडीएम श्याम नारायण राम की हस्तक्षेप व वार्ता के बाद सदस्यों ने कार्यालय में लगे ताला को खोला.
जिला स्तर के पदाधिकारी के नहीं आने से आक्रोशित सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष चास बीडीओ का पुतला दहन किया. इस दौरान सदस्यों ने नारेबाजी भी की. बोकारो उपायुक्त उमाशंकर सिंह को एक ज्ञापन देकर चास बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग की.
अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय : सदस्यों ने बैठक कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का फैसला लिया. सदस्य अशोक महतो ने बताया : 13 वीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि को बिना अनुमोदन कर 57 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. इस प्रकार प्रशासनिक स्वीकृति लेना नियम के विरुद्ध है.