बोकारो: बोकारो के उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सोमवार को बोकारो जिले में आइएपी/एसीए योजनाओं के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की.
बैठक में डीसी ने जिला में चल रही योजनाओं को आचार संहिता लगने के पूर्व ही टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. वहीं, वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली.
कुछ योजनाएं बरसात के कारण बंद हो गयी है. डीसी ने बरसात बंद होने के साथ ही काम शुरू करने का निर्देश दिया. जिला में आइएपी/एसीए के तहत लगभग 42 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गयी है. जिला में 20 करोड़ रुपये के आने के साथ ही तेजी से कार्य किया जायेगा. बैठक में डीसी ने कुछ योजनाओं में विलंब के कारण संबंधित अभियंता को फटकार लगायी व उनसे विलंब होने व कार्य बंद होने के कारणों की जानकारी मांगी. डीसी ने कहा कि योजनाओं में लापरवाही के कारण अभियंता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी के अलावे सभी कार्यपालक अभियंता,सहायक व कनीय अभियंता मौजूद थे.