बोकारो. गोरखपुर के लोकप्रिय श्रीराम कथा वाचक सुधीर जी महाराज सोमवार को सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री का हाल-चाल लेने चीरा चास स्थित आवास पहुंचे. श्री शास्त्री कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं. सुधीर जी महाराज का कार्यक्रम नौ सितंबर से धनबाद में होगा.
इसी क्रम में वह सोमवार को बोकारो पहुंचे थे. उन्हें जानकारी मिली कि पंडित शास्त्री की तबीयत ठीक नहीं है. सुधीर जी महाराज ने पंडित शास्त्री के शीघ्र स्वास्थ्य सुधार की कामना की.
सुधीर जी महाराज ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कहा : शरीर के सदुपयोग तक ही जीवन है. उपयोगिता खत्म होते ही जीवन नष्ट हो जाता है. कहा : मृत्यु से डरना कायरता है. पर यूं ही निर्भयता का प्रदर्शन वीरता नहीं है. सुधीर जी महाराज का पांच दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन कार्यक्रम सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर में हो चुका है. सुधीर जी महाराज ने कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा : बोकारो में मिला स्नेह उनके लिए स्मरणीय है. बोकारो जब भी उन्हें बुलायेगा, वह जरूर आयेंगे.