बोकारो: अभिभावक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर बेहद जागरूक होते जा रहे हैं. वह अपने बच्चों का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराते हैं, ताकि उनका बेस मजबूत बने. बच्चे भी अभिभावकों की उम्मीदों को पूरा करने लिए जी-जान से मेहनत करते हैं.
लेकिन, जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते जाते हैं, उनके सामने कॅरिअर की चुनौती बढ़ने लगती है. स्कूलों में एडमिशन का दौर लगभग समाप्त हो गया है. अब ट्यूशन-कोचिंग में नामांकन का दौर शुरू हो गया है. बोकारो के अभिभावकों का रुझान कोचिंग की तरफ अधिक दिख रहा है.
इसका कारण है प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं में कोचिंग का बेहतर परिणाम. कोचिंग संस्थानों का बेहतर शैक्षणिक माहौल. अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन. इन दिनों बोकारो के कोचिंग संस्थानों में प्रतिदिन अभिभावक -छात्रों की भीड़ उमड़ रही है.