बोकारो : एक जालसाज ने बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक से एटीएम कार्ड का नंबर पूछ कर उनके खाता से दो बार में लगभग 50 हजार रुपया की निकासी कर ली. यह घटना सेक्टर नौ सी, स्ट्रीट संख्या 16, आवास संख्या 1349 निवासी मंसूर आलम के साथ हुई है. मो आलम ने घटना की प्राथमिकी हरला थाना में दर्ज करायी है.
मोबाइल फोन संख्या 7782929196 के धारक को अभियुक्त बनाया है. 20 अगस्त की शाम मो आलम के मोबाइल फोन पर उक्त नंबर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया मुंबई से बोल रहा है. आपका एटीएम कार्ड लॉक हो गया है.
एटीएम कार्ड को दुरुस्त करने के लिये कार्ड का नंबर बताना पड़ेगा. जालसाज की बात पर भरोसा कर मो आलम ने अपने एटीएम कार्ड का नंबर बता दिया. कार्ड का नंबर बताते ही खाता से 24 हजार 798 रुपया गायब हो गया. दूसरे दिन 21 अगस्त को भी खाता से 24 हजार 962 रुपया गायब हो गया. ठगी के शिकार मो आलम ने हरला थाना में एफआइआर दर्ज कराते हुए जालसाज को गिरफ्तार करने की मांग की है.