बोकारो: लंबित मानदेय व पोषाहार की आपूर्ति को लेकर दर्जनों सेविकाएं मंगलावर को शहर के उपायुक्त उमाशंकर सिंह से मिलीं. सेविकाओं ने डीसी को छह माह से मानदेय नहीं मिलने व आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार नहीं पहुंचने की जानकारी दी.
कहा : मानदेय व पोषाहार की राशि के बिना जीना दूभर हो चुका है. अब तो दुकान वाले भी उधार देने से कतराते हैं.
उपायुक्त ने तत्काल संबंधित पदाधिकारी को तलब किया व मानदेय के भुगतान में देरी होने के कारणों की जानकारी ली. मानदेय में विलंब के कारण में आधार कार्ड अपडेट नहीं कराने का मामला सामने आया. डीसी ने आधार कार्ड अपडेटेड सेविकाओं के मानदेय का तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया. केंद्रों पर पोषाहार के लिए भी आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.