बोकारो थर्मल/गोविंदपुर: बोकारो थर्मल थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने रविवार को 15 मीटर चोरी की केबल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में नदी घाट के रुपलाल यादव उर्फ रुपु, नया मोड़ के राजकुमार मरांडी व अरमो के शिवलाल मरांडी आदि शामिल हैं.
बताया जाता है कि तीनों सीसीएल स्वांग परियोजना में संविदा पर सुरक्षा गार्ड का काम पूर्व में कर रहे थे, उन्हें सीसीएल प्रबंधन ने हटा दिया था. इसके बाद इनलोगों ने छह जून की रात गोविंदपुर परियोजना से केबल चोरी की थी. पुलिस ने पकड़े गये युवकों की निशानदेही पर 15 मीटर केबल के अलावा 60 मीटर छिला हुआ केबल, एक वाइइएमएल का टूल बॉक्स बरामद किया है.
इसकी कीमत 60 हजार रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने पीओ आरबी सिंह व अभियंता टीके घोष को थाना में बुला कर सामानों की पहचान करायी. थाना प्रभारी श्री यादव ने कहा कि ये लोग फिर से नौकरी पर रखने का दबाव प्रबंधन पर बना रहे थे. चोरी की घटना में उनलोगों के अलावा वंशी किस्कू, नारायण बास्के, जगदीश यादव, केदार यादव, लोधा यादव, कारू मांझी उर्फ धनी राम आदि शामिल थे. इनके पास से पुलिस ने केबल काटने का औजार भी बरामद किया है.