बोकारो: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से डीसी कार्यालय के पास बुधवार को धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह व संचालन दिनेश बाउरी ने किया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज तक नारायणपुर पंचायत के भांगाबाजार के लोगों को बिजली नसीब नहीं हुआ है.
विभाग में एक वर्ष से ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है, लेकिन तार, इंसुलेटर, एंगल के कारण अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है.
इस दौरान बोकारो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन कैंप लगा कर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग प्रमाण-पत्र, इंदिरा आवास दे, चास के सभी मुहल्लों में डीप बोरिंग कर जलापूर्ति की व्यवस्था की जाये आदि की मांग की गयी. धरना के बाद एक प्रतिनिधि मंडल बोकारो डीसी को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके प नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी,एके शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.