बोकारो : चास के तेलीडीह रोड निवासी दवा दुकानदार रवींद्र कुमार (45 वर्ष) को गुरुवार की देर रात उनके आवास में घुस कर अपराधियों ने चाकू से जख्मी कर दिया है. रवींद्र कुमार का पूरा परिवार अलग-अलग कमरे में सोया था.
आवास का ताला तोड़ कर अचानक तीन अपराधी रवींद्र के कमरे में आये और ताबड़-तोड़ चाकू से हमला कर दिया. रवींद्र के पेट, सिर व गरदन में चाकू लगा है. आवाज सुन कर घर के अन्य सदस्य जगे, तो अपराधी भाग निकले. घर के बाहर गेट का ताला टूटा मिला. रवींद्र की अपने आवासीय परिसर में ही उत्तम मेडिकल नामक दवा दुकान है. इलाज के लिए उन्हें बीजीएच में दाखिल कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर तेलीडीह व्यवसायी संघ के प्रवक्ता संजय सोनी के साथ दर्जनों व्यवसायी चास थाना पहुंचे. थानेदार से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.