डेय प्रखंड के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र स्थित पंचनटांड़ व पिपरासिंघा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने साइबर क्राइम करते छह युवकों को पकड़ा है. आरोपियों में प्रवीण मंडल (पिता- सूरज मंडल पंचनटांड़), मुकेश कुमार मंडल (पिता-मंगर मंडल पीपरासिंघा), विनय कुमार मंडल (पिता- झलक मंडल पांडेश्वर जिला-वर्द्धमान पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता-सोनबाद थाना बेंगाबाद), सूरज मंडल (पिता […]
डेय प्रखंड के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र स्थित पंचनटांड़ व पिपरासिंघा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने साइबर क्राइम करते छह युवकों को पकड़ा है.
आरोपियों में प्रवीण मंडल (पिता- सूरज मंडल पंचनटांड़), मुकेश कुमार मंडल (पिता-मंगर मंडल पीपरासिंघा), विनय कुमार मंडल (पिता- झलक मंडल पांडेश्वर जिला-वर्द्धमान पश्चिम बंगाल, वर्तमान पता-सोनबाद थाना बेंगाबाद), सूरज मंडल (पिता राजू मंडल सोनबाद), सिकंदर कुमार मंडल तथा अशोक कुमार मंडल (दोनों पिता-युगल मंडल झितरी थाना तारांटांड़) शामिल हैं.Âबाकी पेज 15 पर
इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, सीम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, ब्लैंक चेक के साथ-साथ वाहन के कागजात बरामद किये हैं.
राबड़ी देवी के नाम से कार्ड बरामद :
पुलिस ने छापेमारी अभियान में गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने किसी राबड़ी देवी के नाम का कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार प्रवीण मंडल के पास से पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया का एक स्टार अभिलाषा कार्ड बरामद किया है, जिसका नंबर 9856001358610131847 है और यह राबड़ी देवी के नाम से है. साइबर डीएसपी संदीप सुमन से इस मामले पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस पर नजर नहीं पड़ी थी. अगर कार्ड में राबड़ी देवी का नाम अंकित है तो इसकी जांच की जायेगी. यह कार्ड फर्जी होगा और युवकों ने ठगी के लिए इस तरह के कई नाम के लोगों का कार्ड बनाया होगा.